Admissions Open 2024-25

pmshrigssschautala@gmail.com

9416586948

Welcome To PM Shri GSSS Chautala


पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौटाला 1904 से प्राथमिक विद्यालय से क्रमन्नति सोपनों से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बना। इस विद्यालय में अध्ययन करके यहां के विद्यार्थी अनेक गरिमामय पदों पर स्थापित हैं।
वर्तमान में कक्षा 6 से 12वीं तक की विद्यार्थी अध्यनरत है विद्यालय में कक्षा 11वीं 12वीं के लिए कला, विज्ञान ( नॉन मेडिकल मेडिकल दोनों आदि विषयों के विद्यार्थी अध्यनरत हैं। कक्षा 9 से 12 के लिए एनएसक्यूएफ के बैंकिंग और आईटी विकल्प भी उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल,संगीत व अनेक तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिवर्ष होता है।
चौटाला गांव का गौरव यह विद्यालय विद्यार्थियों की स्वर्णिम भविष्य के लिए कटिबद्ध है। स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब, लीगल लिटरेसी क्लब आदि के माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी को जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास सदैव रहता है। प्रतिवर्ष अनेक शैक्षणिक भ्रमण विद्यालय द्वारा आयोजित किए जाते हैं।
विद्यालय के कार्यों में गांव, शिक्षा विभाग व प्रशासन से पूर्ण सहयोग व सराहना सदैव मिलती रहती है। विद्यार्थियों को समर्पित विद्यालय इसी तरह निरंतर कार्य करता रहेगा।

Principal Message


पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,चौटाला में शिक्षण-स्तर उत्कृष्ट है।अपने विषयों में दक्ष अध्यापकों की समर्पित टीम रचनात्मक तरीके से अध्यापन का कार्य कर रही है। हमारा प्रयास यही रहता है कि विद्यार्थियों का अधिगम श्रेष्ठ से श्रेष्ठ हो। हमारी कार्य-योजना में शिक्षा को रोजगारपरक बनाना सम्मिलित है।

विद्यालय के आधारभूत ढांचे में विद्यार्थी के लिए,जो आवश्यक संसाधन चाहिए,वो सारे उपलब्ध है। विद्यालय की समस्त गतिविधियां विद्यार्थी-सापेक्ष रहती है। शिक्षा के उच्चतम उद्देश्यों को प्राप्त करना हमारा लक्ष्य है।

राजेन्द्र कुमार
प्राचार्य

Get In Touch

VPO CHAUTALA

pmshrigssschautala@gmail.com

9416586948

Follow Us

© PM SHRI GSSS CHAUTALA. All Rights Reserved. Designed by EKONAVA